चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में कृषि भूमि की मिट्टी जांच (agricultural land examination) का काम प्राथमिकता के आधार पर करते हुए इस साल 25 लाख एकड़ भूमि की मिट्टी जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि हर खेत स्वस्थ खेत रहे.
ये निर्देश सीएम ने अधिकारियों को सॉयल हेल्थ कार्ड योजना (soil health card scheme) की समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें प्रदेश की प्रत्येक एकड़ कृषि भूमि की जांच कर सॉयल हेल्थ कार्ड बनाने हैं, ताकि किसान अनावश्यक फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से बचें और जमीन में जिसकी आवश्यकता हो वहीं पोषक तत्व डालें. इससे न सिर्फ जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी बल्कि ये किसानों के लिए भी लाभदायक होगा.
ये भी पढ़िए:केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP, यहां देखें रेट लिस्ट
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को वर्ष भर का कैलेंडर बनाने के भी निर्देश दिए. जिसमें मिट्टी जांच, किसान सभा और प्रदर्शनी आदि के माध्यम से किसानों को जागरूक करने की तिथियां निर्धारित हों. उन्होंने कहा कि कार्ड केवल संख्या दिखाने के लिए नहीं बनाने हैं बल्कि वो किसानों के लिए उपयोगी साबित हों, इस मानसिकता के साथ काम करना है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा दसवीं बोर्ड नतीजों की तारीख बदली, अब 15 जून नहीं इस दिन आएगा रिजल्ट