हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश - keshni anand arora electricity dept meeting

इस वर्ष भी बिजली निगमों के प्रयासों के चलते लाइन लॉसिस को 2 प्रतिशत कम किया गया है. बीते वर्षों में बिजली निगमों ने लाइन लॉसिस में भारी गिरावट दर्ज की है. 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत हरियाणा के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी. मुख्य सचिव ने ये निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

24 hours electricity
24 hours electricity

By

Published : Feb 14, 2020, 7:26 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 5-5 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके अंतर्गत अभी तक करनाल, पानीपत और गुरुग्राम में 1 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और पंचकूला में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. बचे हुए जिलों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के दिए गए निर्देश

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाने के विजन के मद्देनजर 'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत प्रदेश के अधिक से अधिक गांवों को कवर किया जाए, ताकि प्रदेश के सभी गावों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जा सके.

'म्हारा गांव-जगमग गांव' योजना के तहत मिलेगी 24 घंटे बिजली, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कांग्रेस की हार पर बोले दीपेंद्र- इससे सीख लेने की जरूरत, केजरीवाल को बधाई

इसके अलावा, शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में भी तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों पर गंभीरता से कार्य किया जाए और इसके लिए विशेष अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए, ताकि उपभोक्ताओं को समयबद्ध तरीके और बिना किसी परेशानी के सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके.

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी. गुप्ता, बिजली वितरण निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details