देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए रूस-भारत-चीन डिजिटल सम्मेलन में शामिल होंगे विदेश मंत्री
गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के चलते बीजिंग के साथ भारत के संबंधों में आई और अधिक तल्खी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर आज अपने चीनी और रूसी समकक्षों के साथ रूस-भारत-चीन (आरआईसी) त्रिपक्षीय डिजिटल सम्मेलन में शामिल होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुलाई CWC की बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक संकट और चुनावी समीक्षा (राज्यसभा चुनाव के परिणाम के बाद) समेत तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय का वर्चुअल सम्मेलन
मानव संसाधन विकास मंत्रालय आज वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन करेगा. इस सम्मेलन में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' और राज्य मंत्री संजय धोत्रे उच्च शिक्षण संस्थानों से नवाचारों, प्रौद्योगिकियों, स्टार्टअप विवरणों को पब्लिश करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म को लॉन्च करेंगे.
CBSE की बाकी परीक्षा रद्द करने के मामले में सुनवाई
CBSE बोर्ड से पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. जिसमें मांग की गई है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए बची हुई परीक्षाओं को स्थगित किया जाए. आज अभिभावकों की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की असम जनसंवाद वर्चुअल रैली
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.