हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के बीच स्वास्थ्य विभाग भर्ती करेगा 2200 नए कर्मचारी - chandigarh news

हरियाणा में बढ़ते कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 2200 नए कर्मचारियों को भर्ती करने का फैसला लिया है. ये सभी भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी.

2200 new employees to be recruited in Health Dept amid rising corona in Haryana
2200 new employees to be recruited in Health Dept amid rising corona in Haryana

By

Published : Jul 31, 2020, 12:02 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पहले ही अलर्ट पर है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने 2,200 नए कर्मचारियों को भर्ती करने का फैसला किया है.

बढ़ते कोरोना के बीच स्वास्थ्य विभाग ने निकाली भर्ती

बता दें कि इन सभी कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर भर्ती किया जाएगा. हरियाणा के अस्पतालों में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बोझ को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जाएगी. बताया जा रहा है कि सिर्फ स्वास्थ्य विभाग और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी.

2,200 नए कर्मचारी होंगे भर्ती

हरियाणा सरकार ने 2,200 कर्मचारियों को अनुबंध के आधार पर भर्ती करने के लिए मंजूरी भी दे दी है. इन भर्तियों से सरकार के खजाने पर 155 करोड़ रुपये का भार बढ़ेगा. विभाग की ओर से एक स्पेशल केयर डॉक्टर, 5 डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, 1,604 नर्स स्टाफ, एक काउंसलर, 91 फार्मासिस्ट, 1,307 लैब टेक्नीशियन और 197 रेडियोग्राफर की भर्ती होगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 'हरित' ब्रांड के खुलेंगे लगभग 2,000 नए रिटेल आउटलेट, बनाया जाएगा नया लोगो

कोरोना को लेकर ये हैं हरियाणा की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. रोजाना 500 के पार नए मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी प्रदेश में 623 नए संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 34 हजार 254 हो गया है, जिसे देखते हुए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को ये नए भर्ती करने का फैसला लेना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details