नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज 4 राज्यों में हड़ताल करेंगे किसान
मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लाए गए नए कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं चंडीगढ़ की मंडियों में हड़ताल रहेगी.
आज होगी राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक
राजस्थान विधानसभा सत्र की दूसरी बैठक शुक्रवार को होने वाली है. इस बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद इसके संकेत मिले हैं.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए राजस्थान: किसानों का अल्टीमेटम आज करेंगे दूध की आपूर्ति ठप
प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय किसान संघ की ओर से आज जयपुर के लिए कूच किया जाएगा. साथ ही पूरे कोटा संभाग में कृषि मंडियां, दूध डेयरी, फल सब्जी मंडियों का व्यापार बंद रहेगा. वहीं, किसान बिजली बिल माफी सहित अन्य मद्दों को लेकर आंदोलन करेंगे.
AIIMS PhD की प्रवेश परीक्षा आज
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) ने एम्स पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आज सम्पन्न कराई जाएगी.
कॉलेजों का अनुदान जारी करवाने के लिए आज DUTA करेगा प्रदर्शन
दिल्ली विश्वविद्यालय टीचर्स असोसिएशन (DUTA) ने कॉलेजों का अनुदान जारी कराने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. डूटा ने कहा कि दिल्ली सरकार ने यदि डीयू के 12 कॉलेजों के पर्याप्त अनुदान जारी नहीं करती तो इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
मुंबई में आज से 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी पानी की कटौती
मुंबई के प्यास बुझाने वाले जलाशयों में पानी की उपलब्धता में हुई वृद्धि के कारण अब मुंबई नगर निगम इलाके में हो रही पानी की कटौती को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दी गई है. यह नियम आज से लागू की जाएगी.
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स की टीम आज पहुंचेगी दुबई
IPL 2020 के लिए विराट विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स की टीम आज दुबई पहुंचेगी. इस बार कोरोना के चलते बहुत से नियमों का पालन करना होगा.