चंडीगढ़:हरियाणा सरकार आने वाले दिनों में योग को स्कूली पाठ्यक्रम में लागू करने वाली है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी. विज ने ट्वीट किया कि प्रदेश में 2000 योगशालाएं बनाने को लेकर सहमति बनी है. यहीं नहीं, हरियाणा में अब महीने का पहला रविवार योग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. अनिल विज ने ट्वीट में लिखा कि आज की बैठक में स्वामी रामदेव, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
गौरतलब है कि स्वामी रामदेव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की. मंलगवार को बाबा रामदेव ने चंडीगढ़ में कहा था कि धरती गोल है इसलिए हर देश में सूर्य उदय का समय अलग है. ऐसे में कोई सुबह तो कोई शाम को योग कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्व की आबादी करीब 800 करोड़ है, जिसमें से करीब 400 करोड़ लोग योग कर रहे हैं.