चंडीगढ़ः पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से पाकिस्तान से सामान आयात करने पर बढ़ाई गई 200 प्रतिशत ड्यूटी से प्रभावित एक कंपनी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 200 फीसदी बढ़ाई गई ड्यूटी को ही चुनौती दे दी है. मामले में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिसका जवाब केंद्र सरकार बुधवार को हाईकोर्ट में देगी.
मामले में दायर याचिका में कंपनी ने कहा है कि वो पाकिस्तान से पिछले तीन दशकों से सामान मंगवा रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सामान का पहले ही 16 फरवरी को कस्टम से क्लियर कर लिया था. उनका सामान 25 लाख 60 हजार मूल्य का था, जिस पर कस्टम ड्यूटी और आई.जी.एस.टी. मिलाकर 6 लाख 27 हजार रूपए की ड्यूटी तय कर उनसेभरने के लिए कहा गया था.