चंडीगढ़:जब से लॉकडाउन हुआ तब से शराब चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. चोर आए दिन किसी ना किसी दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं. चंडीगढ़ के मौलीजागरां में शराब के ठेके की दीवार तोड़कर चोर 200 शराब की पेटियां चुराकर ले गए. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
शराब ठेके के मालिक प्रदीप ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ठेका बंद पड़ा था. उन्हें मौलीजागरां से किसी ने जानकारी दी कि उनके शराब ठेके की पिछली दीवार तोड़कर किसी ने चोरी कर ली है. वो गुरदासपुर से यहां तत्काल पहुंचे तो देखा कि शराब ठेके में रखी 200 से अधिक पेटियां चोर चुराकर ले गए. इसमें इंग्लिश और देशी दोनों तरह की शराब थी.
ठेके के पीछे की आधी दीवार तोड़ दी
ठेके के मालिक का कहना है कि चोरों ने शराब ठेके के पीछे करीब एक मीटर तक दीवार पूरी तरह से तोड़ दी. हैरानी की बात है कि किसी को इसकी जानकारी तक नहीं मिली, जबकि ठेका मौलीजागरां की मार्केट के अंदर है. ठेके के आसपास भी लोग रहते हैं. वहीं इन दिनों पुलिस का भी सख्त पहरा है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 106 जमाती शामिल और 18 हुए ठीक
पुलिस पहरे के बावजूद चोरी
इसके बावजूद चोरों ने तसल्ली से यहां चोरी की और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ठेके के मालिक का कहना है कि वैसे ही इन दिनों लॉकडाउन के कारण काम नहीं है. ऊपर से ठेके में चोरी हो गई. कहां से वो इसकी भरपाई करेगा. मौके पर पुलिस को भी फोन कर बुला लिया गया.