चंडीगढ़ःप्रदेश के किसानों को अब अपनी फसलों के लिए पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. हरियाणा के बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह ने प्रदेश के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगम ने 20 बीएचपी तक के ट्यूबवेल के लिए बिजली कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए किसानों को फाइव स्टार मोटर व पंपसेट नियमों द्वारा बाजार से कम कीमत व सब्सिडी दरों पर 5 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
फरवरी-मार्च में दिए जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन- रणजीत चौटाला
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ये फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 82000 आवेदन आए हैं. इसमें से जिन आवेदकों ने पैसे जमा करवा दिए हैं ऐसे 2637 आवेदकों को फरवरी के अंत तक कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे और मार्च के अंत तक पैसे जमा कराने वाले सभी आवेदकों को कनेक्शन दे दिए जाएंगे.