सोलन: जिला के धर्मपुर क्षेत्र में हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है. मामले में आरोपी ने महिला के साथ मिलकर एक व्यक्ति को फंसाया और पांच लाख की मांग की. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कैथल निवासी प्रीतम सिंह और राज कुमार के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति को महिला ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चंगुल में फंसाया. महिला ने व्यक्ति के साथ दोस्ती बढ़ाई. उक्त व्यक्ति जब महिला से मिलने पहुंचा तो महिला के साथ एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था. उसने व्यक्ति की आपत्तिजनक तस्वीरें खींची और वीडिया भी बनाया. यहां तक की पीड़ित व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रूपये भी ऐंठ लिए.
हिमाचल में हनी ट्रैप मामला, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- 22 साल पहले पाकिस्तान से आए थे 12 परिवार, CAB के पास होने पर नहीं रोक पाए खुशी के आंसू
हाल ही में आरोपी ने फिर से व्यक्ति से पांच लाख की डिमांड की. धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो पुलिस में शिकायत कर देंगे. साथ ही तस्वीरें और वीडियो भी वायरल कर देंगे. व्यक्ति ने परेशान होकर अपना मोबाइल बंद कर दिया. आरोपी लगातार उस पर पांच लाख रुपये देने का दबाव बनाता रहा.
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपियों के दबाव से तंग व्यक्ति ने पुलिस के पास शिकायत की. उन्होंने बताया कि दो आरोपी एक लाख रुपए लेने के लिए आने वाले थे. इस पर धर्मपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही व्यक्ति ने आरोपियों को पैसे दिए पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा.