चंडीगढ़:रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 2 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला और एक 8 साल की बच्ची शामिल है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-37 के रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.
जिसके बाद उसके परिवार की जांच की गई. परिवार में से उसकी 8 साल की बेटी और उसकी सास कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जबकि उसकी पत्नी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
चंडीगढ़ में रविवार को दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. बता दें कि कोरोना संक्रमित 8 साल की बच्ची और उसकी एक अन्य बुजुर्ग महिल को गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
शहर में अब तक कोरोना से कुल 21 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 7 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीजों का अभी भी अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.