चंडीगढ़:पुलिस का काम होता है कानून की रखवाली करना, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस कानून की धज्जियां उड़ाती दिख रही है. गुरुवार को महेंद्रगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ के दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुलिस कर्मचारियों पर शराब तस्करी का आरोप है. पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल अनिल कुमार और रविंदर सिंह के रूप में की गई. आरोपी पुलिसकर्मी अनिल कुमार सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में और आरोपी रविंदर सिंह इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) में तैनात है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Cyber Crime: फर्जी वेबसाइट बनाकर CNG पंप लगाने के नाम पर ठगे 13 लाख रुपये, 4 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात हरियाणा के नारनौल के पास शराब तस्करी के आरोप में चंडीगढ़ के दो पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है. उनमें से एक को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की करीब 265 पेटियां बरामद की गई हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविंद्र कुमार राष्ट्रीय राजमार्ग-152 से भागने में सफल रहा. जहां हरियाणा पुलिस ने नाका लगाया था.