देहरादून/ चंडीगढ़: उत्तराखंड में मंगलवार सुबह दो बड़े हादसे हुए हैं. जिनमें 9 बच्चों सहित 14 की मौत की खबर है जबकि कई गंभीर से घायल हैं.
खाई में गिरी स्कूल वैन
पहला सड़क हादसा उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुआ. जहां एक स्कूल वैन गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
9 बच्चों की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच एक स्कूली वैन गहरी खाई में गिर गई. SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग ने 9 बच्चों के मौत की पुष्टि की है. बस में 18 बच्चे सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा
वहीं दूसरा हादसा उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ है. बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ये बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
हादसे में 5 यात्रियों की मौत
जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे के लामबगड़ स्लाइडिंग जोन में बस के ऊपर एक बड़ा बोल्डर गिर गया. जिसमें दबने से पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं.