चंडीगढ़ःमलोया थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो शहर में एटीएम मशीन हैक कर लोगों के बैंक खातों से रुपए निकाल कर रफुचक्कर हो जाता था. गैंग के कुछ सदस्य लोगों के एटीएम बदलकर भी लोगों के खातों से लाखों रुपए निकलवा चुके हैं. एटीएम मशीन हैक करने वाला ये गिरोह चंडीगढ़ में करीब 50 वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने अभी तक इस गैंग में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पहचान डड्डू माजरा के रहने वाले विनय और अजय के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में और भी लोग शामिल हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का ये भी कहना है कि जल्द ही इस गिरोह में शामिल बाकी के आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पहला मामला
दरअसल हिमाचल के रहने वाले साहिल वर्मा ने पुलिस को शिकायतद दी थी कि 19 अप्रैल को वो मलोया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंउिया के एटीएम बूथ से रुपए निकलवाने गया था, लेकिन एटीएम से रुपए नहीं निकले. इसके बाद जब रुपए नहीं निकले तो वो वहां से चला गया. इस दौरान करीब पांच मिनट बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से किसी ने 12 हजार 5सौ रुपये निकाल लिए गए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.
दूसरा मामला
वहीं कुछ दिन बाद डड्डू माजरा कॉलोनी निवासी रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि वो बीते 8 अगस्त को डड्डूमाजरा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से रुपये निकालने गया था. जैसे ही एटीएम को इस्तेमाल किया तो अचानक से स्क्रीन काली होकर बंद हो गई थी. काफी देर इंतेजार करने के बाद वो वहां से चला गया, लेकिन बाद में पता चला कि उसके खाते से किसी ने 10 हजार रुपए निकाल लिए गए.