चंडीगढ़: हरियाणा में परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से किलोमीटर स्कीम के तहत 190 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी स्कीम के तहत प्रदेश सरकार की ओर से इनमें से 66 बसें जल्द ही सड़कों चलाई जाएंगी.
'25 जनवरी तक चलाएगी सभी बसें'
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किलोमीटर स्कीम के अंतर्गत चलाई जाने वाली 190 बसों के ऑप्रेटरों से बैठक के बाद जानकारी दी कि जल्द ही 66 बसों को गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद जिलों के कई रूटों पर चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि जो बसें चलने के लिए बाकी रह जाएगी, उनको 25 तारिख तक सड़कों पर उतारा जाएगा.
हरियाणा में किलोमीटर स्कीम के तहत चलेंगी 190 बसें, जानकारी देते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा उन्होंने कहना है कि बस ऑप्रेटर किसी कारणवश निर्धारित समय पर बसों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं. तो उन्हें जल्द-से-जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया है. इन बसों का रजिस्ट्रेशन आरटीए के माध्यम से किया जाएगा और यदि इसमें किसी तरह की परेशानी आती है, तो अधिकारियों से बात कर उसका भी समाधान किया जाएगा.
'आरटीए सचिवों को दिए निर्देश'
परिवहन मंत्री के अनुसार आरटीए सचिवों को इन बसों का रजिस्ट्रेशन प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन बसों के रजिस्ट्रेशन की समय-सीमा समाप्त होने वाली है. उनका समय भी लगभग एक महीना बढ़ा दिया जाएगा और विभाग द्वारा इस संबंध में जल्द ही पत्र जारी किया जाएगा. जिसके लिए बस ऑपरेटरों को आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें:कांग्रेसियों की सारी जमात ही अनपढ़ों की है: अनिल विज