नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट जगत का एक ऐसा खिलाड़ी जिसको सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है, नाम है युवराज सिंह (यूवी). आज ही के दिन युवराज सिंह ने वो कारनामा कर दिखाया था, जिसको क्रिकेट प्रेमी हमेशा याद रखेंगे. तारीख 19 सितंबर, साल 2007, दक्षिण अफ्रीका का डरबन मैदान. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस के बाद युवराज सिंह ने पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना निशाना बनाया.
यूवी ने ब्रॉड के इस ओवर में एक के बाद एक छह गगनचुंबी छक्के लगाए. और छक्कों की बारिश से अपना गुस्सा शांत किया. छक्कों की बारिश देख स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक यूवी-यूवी के नारे लगा रहे थे. अपनी आतिशी पारी में यूवी ने 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया. यूवी का यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद को काऊ कॉर्नर के ऊपर से मारा. गेंद सीधे स्टेडियम से बाहर चली गई थी. ओवर का यह पहला छक्का 111 मीटर की लंबाई का था.
इसके बाद ब्रॉड ने अगली गेंद युवराज के पैरों पर डाली. युवराज ने यहां जबरदस्त फ्लिक शॉट खेला और गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग के ऊपर से गई और ओवर का दूसरा छक्का दर्ज हुआ. स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीसरी गेंद लोअर फुलटॉस डाली. युवराज ने स्टंप्स की लाइन पर आती इस गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर खेला. इस तरह उन्होंने लगातार तीसरा छक्का. लगाया.