हरियाणा के ज्यादातर जिलों में आज से नहीं शुरू हो पाएगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें क्या है वजह
18+ के वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा सरकार का दावा है कि सभी तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन सरकार के दावे फेल होते नज़र आ रहे हैं क्योंकि प्रदेश के 1366 वैक्सीन सेंटर्स पर अभी वैक्सीन उपलब्ध ही नहीं है.
हरियाणा के ज्यादातर जिलों में एक मई से नहीं शुरू होगा 18+ का वैक्सीनेशन, जानें क्या है वजह
By
Published : Apr 30, 2021, 10:10 PM IST
|
Updated : May 1, 2021, 8:42 AM IST
चंडीगढ़:देश में कोरोना संक्रमण से हर दिन तीन हजार से लोगों की जान जा रही है. ऐसे में कई राज्यों ने तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. कई राज्यों का कहना है कि 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को टीका नहीं लगाया जा सकेगा, क्योंकि उनके पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी सरकार का दावा है कि आज से 18+ की वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगी, लेकिन ईटीवी भारत ने पड़ताल की कि राज्य के बहुत से जिलों में पर्याप्त वैक्सीन पहुंची ही नहीं है.
हरियाणा को नहीं मिली ऑर्डर की गई वैक्सीन
बता दें कि इससे पहले राज्य में तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. वहीं इस बीच 45 से 50 आयु वर्ष के लोगों को इसमें छूट मिली थी. जहां कई राज्य वैक्सीन की किल्लत की वजह से इस चरण को शुरू करने से मना कर चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस अभियान से शुरू होने से चंद घंटे पहले तक भी हरियाणा सरकार के हाथ कोरोना वैक्सीन की डोज हाथ नहीं आई है.
गुरुग्राम में नहीं शुरू होगी 18 प्लस की वैक्सीनेशन
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि आज से वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं किया जाएगा. दरअसल, वैक्सीन की किल्लत की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा हरियाणा के कई दूसरे जिलों में भी वैक्सीन की कमी की वजह से वैक्सीनेशन अभियान रुक गया है.
करनाल में भी 18 प्लस वालों को नहीं लगेगी वैक्सीन
करनाल में भी आज से 18 से 45 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन नहीं होगा. ईटीवी भारत संवाददाता ने करनाल स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा से बात कि तो उन्होंने फोन पर कहा कि जिन 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगानी थी, आज नहीं लगाई जा रही.
सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि जितनी मात्रा में वैक्सीन की डोज हमारे पास पहुंचने थी. इतनी मात्रा में डोज नहीं पहुंच पाई. इसलिए अभी आगामी आदेश तक 18 वर्ष के ऊपर के लोगों पर वैक्सीन लगाने से रोक लगा दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द इन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को वैक्सीन लगनी जारी रहेगी.
रादौर में भी नहीं है वैक्सीन
जिला यमुनानगर के रादौर सरकारी अस्पताल में पिछले दो दिन से कोरोना वैक्सीन नहीं हो रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के संबंध में एक नोटिस भी गेट के बाहर लगा दिया है. जिससे अस्पताल में टीका लगाने के लिए पहुंच रहे लोगों को मायूसी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में आज से रादौर में 18 प्लस आयु वर्ग वालों को कोरोना वैक्सीन लग पाना संभव नहीं है.
फरीदाबाद में भी नहीं पहुंची वैक्सीन
जिला फरीदाबाद के नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है. वैक्सीन मिलने के तुरंत बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. हमारा स्टाफ तैयार है और 46 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के लिए तैयारी की गई है, लेकिन वैक्सीन कब तक आ आएगी, इसका जवाब नोडल अधिकारी के पास भी नहीं है. उनका कहना है कि सरकार की ओर से डोज मिलनी है.
प्रदेश में 1366 वैक्सीन सेंटर में से 1210 सरकारी और 156 प्राइवेट केंद्र हैं. जहां वैक्सीन लगवाई जा सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से आने वाले समय मे इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है. हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाना था. इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 2 लाख थी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे.