हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन: 175 यात्रियों को लेकर यूएई से चंडीगढ़ पहुंची स्पाइसजेट की फ्लाइट - haryana vande bharat mission

मंगलवार को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में 175 भारतीय यूएई से वापस लौटे. वतन वापसी होने पर यात्रियों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दी. एयरपोर्ट पर पहुंचे ज्यादातर यात्रियों ने पीपीई किट भी पहन रखी थी.

175 indians came back to india from uae
175 indians came back to india from uae

By

Published : Jul 14, 2020, 7:50 PM IST

चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत स्पाइसजेट फ्लाइट मंगलवार को यूएई से चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट में यूएई में फंसे 175 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया. इन यात्रियों में ज्यादातर लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि कुछ अन्य लोग हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से हैं.

वतन वापसी होने पर यात्रियों के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दे रही थी, क्योंकि ये लोग पिछले कई महीनों से यूएई में फंसे हुए थे और फ्लाइट्स बंद होने की वजह से भारत वापस नहीं आ पा रहे थे.

एयरपोर्ट पर पहुंचे ज्यादातर यात्रियों ने पीपीई किट पहन रखी थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा गया. चंडीगढ़ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई.

ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन: कुवैत से 175 भारतीयों की हुई वतन वापसी

इसके बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों ने उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों में भेजने के लिए व्यवस्था की. जहां इन यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा. कुछ राज्यों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, जबकि कई राज्यों में यात्रियों को होम क्वारंटाइन किया जाता है.

आपको बता दें कि विदेशों में फंसे प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन चलाया गया है. इस मिशन के तहत अब तक हजारों प्रवासी भारतीयों को देश में वापस लाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details