चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत गोएयर की एक और फ्लाइट रविवार को चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट से कुवैत में फंसे 175 भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया. इन यात्रियों में ज्यादातर लोग पंजाब के रहने वाले हैं, जबकि कुछ अन्य लोग हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर से भी हैं.
एयरपोर्ट पर पहुंचे ज्यादातर यात्रियों ने पीपीई किट पहन रखी थी. एयरपोर्ट पर यात्रियों की सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा खयाल रखा गया. चंडीगढ़ पहुंचते ही एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों ने उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों में भेजने के लिए व्यवस्था की गई.