हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वंदे भारत मिशन: UAE में फंसे 167 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया गया - chandigarh spicejet flight vande bharat

सोमवार को वंदे भारत मिशन के तहत यूएई से फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची. जिसमें 167 भारतीय सवार थे. इन सभी यात्रियों को अपने गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया गया है.

vande bharat mission
vande bharat mission

By

Published : Jul 6, 2020, 9:45 PM IST

चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत अन्य देशों में फंसे भारतीय को वापस स्वदेश लाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट यूएई से चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट के जरिए 167 भारतीयों को यूएई से लाया गया. इन लोगों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के निवासी शामिल थे.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें अपने-अपने गृह राज्यों के लिए रवाना किया गया. आपको बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है. इस प्रक्रिया के लिए एयरपोर्ट पर अलग-अलग राज्य सरकारों के प्रतिनिधी तैनात किए गए हैं.

ये प्रतिनिधी अपने-अपने गृह राज्यों के लोगों की स्क्रीनिंग करवाते हैं और उसके बाद उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया जाता है. सभी यात्रियों को 7 से 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जाता है. कई राज्यों ने इसके लिए क्वारंटाइन सेंटर स्थापित किए हैं, जबकि कई राज्यों ने होम क्वारंटाइन के लिए गाइडलाइंस जारी की हुई हैं.

ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन: कुवैत से चंडीगढ़ पहुंचे 177 भारतीय, एयरपोर्ट पर हुई स्क्रीनिंग

गौरतलब है कि वंदे भारत मिशन के तहत स्पाइस जेट विदेश में फंसे लोगों की मदद के लिए 19 और स्पेशल फ्लाइट्स संचालित करेगा. यूएई, सऊदी अरब और ओमान में फंसे करीब साढ़े चार हजार भारतीयों की वतन वापसी के ये फ्लाइट्स चलाई जाएंगी.

बता दें कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के चलते देश-विदेश में लोग फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए भारत सरकार की तरफ से ऑपरेशन सेतु अभियान और वंदे भारत मिशन के तहत लोगों की मदद की वतन वापसी कराई जा रही है. इससे पहले काफी संख्या में लोगों की वतन वापसी भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details