चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के प्रयासों से राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिला है. इस साल कोविड महामारी के बावजूद राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में किए गए कुल दाखिलों में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.
हरियाणा के 37 सरकारी और 4 सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2020-21 के दौरान लगभग 90 प्रतिशत दाखिले हुए हैं. दाखिले बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों और वृद्धि की इस रफ्तार को बरकरार रखने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति ने सरकारी तकनीकी संस्थानों के 17 प्रधानाचार्यों एवं विभाग के 14 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है. उनके कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.
साल 2020-2021 में 12007 छात्रों ने लिए दाखिला
पिछले 6 वर्षों के दौरान सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में हुए दाखिलों के हिसाब से शैक्षणिक सत्र 2015-16 में जहां कुल 8005 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया. वहीं वर्ष 2016-17 में 7522, वर्ष 2017-18 में 9017, वर्ष 2018-19 में 10607, वर्ष 2019-20 में 9165 तथा वर्ष 2020-21 में कुल 12007 विद्यार्थियों के दाखिले किए गए.