हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल दाखिलों में हुई 16 प्रतिशत की वृद्धि - हरियाणा पॉलिटेक्निक संस्थान दाखिला वृद्धि

हरियाणा के 37 सरकारी और 4 सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2020-21 के दौरान लगभग 90 प्रतिशत दाखिले हुए हैं. साल 2020-2021 में 12007 छात्रों ने दाखिला लिया है.

16% increase in total admissions in polytechnic institutes of Haryana
हरियाणा के पॉलिटेक्निक संस्थानों में कुल दाखिलों में हुई 16 प्रतिशत की वृद्धि

By

Published : Jan 13, 2021, 10:16 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के प्रयासों से राज्य में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिला है. इस साल कोविड महामारी के बावजूद राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में किए गए कुल दाखिलों में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है.

हरियाणा के 37 सरकारी और 4 सरकारी सहायता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों में सत्र 2020-21 के दौरान लगभग 90 प्रतिशत दाखिले हुए हैं. दाखिले बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों और वृद्धि की इस रफ्तार को बरकरार रखने के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति ने सरकारी तकनीकी संस्थानों के 17 प्रधानाचार्यों एवं विभाग के 14 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है. उनके कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे.

साल 2020-2021 में 12007 छात्रों ने लिए दाखिला

पिछले 6 वर्षों के दौरान सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में हुए दाखिलों के हिसाब से शैक्षणिक सत्र 2015-16 में जहां कुल 8005 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया. वहीं वर्ष 2016-17 में 7522, वर्ष 2017-18 में 9017, वर्ष 2018-19 में 10607, वर्ष 2019-20 में 9165 तथा वर्ष 2020-21 में कुल 12007 विद्यार्थियों के दाखिले किए गए.

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति ने किए कई सुधार

विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता और महानिदेशक अजित बालाजी जोशी के नेतृत्व में दाखिलों में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए. उन्होंने संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ कई बैठकों एवं वेबिनारों का आयोजन कर उन्हें अपने-अपने संस्थानों में 100 प्रतिशत दाखिले सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें: झज्जर की भिंडावास झील में 80 हजार विदेशी पक्षियों ने डाला डेरा, बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा

मूक-बधिर छात्रों के लिए पंचकूला पॉलिटेक्निक में शुरू किए गए दो पाठ्यक्रम

सत्र 2020-21 के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने दिव्यांग छात्रों (मूक-बधिर) की पढ़ाई के लिए 2 पाठ्यक्रम पंचकूला के सेक्टर 26 स्थित सरकारी पॉलीटेक्निक में शुरू किए हैं. इन छात्रों की सुविधा के लिए उन्हें दाखिला एवं ट्यूशन फीस से मुक्त रखा गया है. साथ ही, पाठ्यक्रमों को सांकेतिक भाषा में ठीक से समझाने के लिए इंटरप्रेटर की व्यवस्था भी दी गई है. डिप्लोमा इंजीनियरिंग और डिप्लोमा आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप की शाखाएं शुरू की गई हैं. जिसमें प्रत्येक के लिए 15 सीटें निर्धारित थी. उन पर 100 प्रतिशत दाखिले कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details