हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सूबे की वो 16 सीटें जहां देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर - दुष्यंत चौटाला उचाना कलां विधानसभा सीट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की कुल 90 सीटों पर 1846 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे तो हर सीट पर मुकाबला रोचक होगा, लेकिन हरियाणा की 16 सीटें ऐसी हैं, जहां दिग्गज एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं.

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

By

Published : Oct 5, 2019, 9:50 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सभी महारथीने चुनावी दंगल में कूद लगा चुके हैं. वैसे तो 90 की 90 विधानसभा सीटों पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन इस बार ऐसी 18 सीटें हैं जहां उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.

कहां कौन है किसकी टक्कर में ?

  1. करनाल विधानसभा
    सबसे पहले बात करते हैं करनाल विधानसभा सीट की. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह क्षेत्र की वजह से ये सीट हॉट बन चुकी है. सीएम मनोहर लाल दूसरी बार करनाल सीट से मैदान में हैं. वो 2014 में यहीं से पहला चुनाव लड़कर जीते और सीएम बने थे. सीएम की टक्कर में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक बोर्ड के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचल सिंह को मैदान उतारा है. वहीं जेजेपी की ओर से पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर चुनाव लड़ रहे हैं.
    बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर
  2. गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा
    अब बात करतें है पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह के गढ़ रोहतक की गढ़ी सांपला किलोई सीट की. इस बार भी कांग्रेस की तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा मैदान में हैं. उनकी टक्कर में बीजेपी ने सतीश नांदल को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नांदल इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वहीं जेजेपी ने यहां से डॉ. संदीप हुड्डा और इनेलो ने कृष्ण कौशिक को टिकट दी है.
    कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  3. ऐलानाबाद विधानसभा
    पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला एक बार फिर ऐलनाबाद से ताल ठोक रहे हैं. यहां से बीजेपी ने फिर पवन बेनीवाल और कांग्रेस ने भरत सिंह बेनीवाल को टिकट दिया है.
  4. अंबाला कैंट विधानसभा
    बीजेपी ने इस बार भी अनिल विज को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की ओर से वेणु सिंगला अग्रवाल और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा यहां से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी हैं. इनेलो ने ओंकार सिंह को अंबाला कैंट से टिकट दिया है.
    बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज
  5. महेंद्रगढ़ विधानसभा
    शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव मैदान में है. कांग्रेस ने पूर्व सीपीएस राव दान सिंह को टिकट दिया है. जबिके जेजेपी ने राव रमेश और इनेलो ने राजेंद्र शेखावत पर दांव खेला है.
  6. सोनीपत विधानसभा
    इस सीट से शहरी निकाय मंत्री कविता जैन तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस ने कविता जैन की टक्कर में सुरेंद्र पंवार, जेजेपी ने अमिल बिंदल और इनेलो ने बालकृष्ण शर्मा को उतारा है.
    बीजेपी उम्मीदवार कविता जैन
  7. इसराना विधानसभा
    परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार इसराना से फिर मैदान में हैं. वो पिछली बार इनेलो छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलबीर वाल्मीकि और इनेलो ने रवि कल्सन को टिकट दिया है.
  8. बादली विधानसभा
    कृषि मंत्री ओपी धनखड़ बादली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनकी टक्कर में कुल्दीप वत्स और इनेलो ने बादली से महावीर गुलिया को चुनाव मैदान में उतारा है.
  9. नारनौंद विधानसभा
    वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु फिर नारनौंद से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वो 2014 में पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. उनके मुकाबले कांग्रेस ने बलजीत सिहाग और इनेलो ने युवा नेता जस्सी पेटवाड़ को प्रत्याशी बनाया है.
  10. तोशाम विधानसभा
    पूर्व सीएलपी लीडर किरण चौधरी पूर्व सीएम बंसीलाल की विरासत को संभालते हुए फिर तोशाम से चुनाव लड़ रही हैं. इस बार किरण चौधरी की टक्कर बीजेपी के शशिरंजन परमार और इनेलो की कमला रानी से है.
    कांग्रेस उम्मीदवार किरण चौधरी
  11. रोहतक विधानसभा
    रोहतक विधानसभा सीट से सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर फिर चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार उनका मुलाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक बीबी बत्रा, जेजेपी के राजेश सैनी और इनेलो के पुनीत मयाना से होगा.
  12. आदमपुर विधानसभा
    कांग्रेस ने एक बार फिर इस सीट पर कुलदीप बिश्नोई को टिकट दिया हैं. जिन्हें इस बार बीजेपी की ओर से टिक टॉक फेम और महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सोनाली फौगाट कुलदीप बिश्नोई को टक्कर दे रही हैं. वहीं इनेलो की ओर से राजेश गोदारा चुनावी मैदान में हैं.
    कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई
  13. थानेसर विधानसभा
    इनेलो से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा थानेसर सीट से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला बीजेपी विधायक सुभाष सुधा और इनेलो के कलावती सेन से है.
  14. पंचकूला विधानसभा
    पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन पंचकूला से चुनाव मैदान में हैं. उनकी कांग्रेस में वापसी हुई है. पिछला चुनाव उन्होंने हजकां की टिकट पर हिसार जिले से लड़ा था. यहां उनका मुकाबला बीजेपी विधायक ज्ञान चंद गुप्ता से है. इनेलो ने करुणदीप चौधरी को टिकट दी है.
  15. उचाना कलां विधानसभा
    बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता एक फिर इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस बार दुष्यंत चौटाला उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. वहीं कांग्रेस ने बलराम कटवाल को टिकट दिया है.
    जेजेपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला
  16. बाढड़ा विधानसभा
    पूर्व विधायक नैना चौटाला इस बार डबवाली के बजाय बाढड़ा सीट से किस्मत अजमा रही हैं. उनका मुकबला पूर्व सीएम बंसीलाल के बेटे रणबीर महेंद्रा और भाजपा विधायक सुखबीर मांढी से है.
    जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details