हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 153 प्राइवेट स्कूल सर्दियों में लगा सकेंगे एक्स्ट्रा क्लास, शिक्षा विभाग ने दी अनुमति - haryana aided private school

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने कई अन एडिड प्राइवेट स्कूलों को सर्दियों के समय कक्षा लगाने की अनुमति दे दी है. इसका समय भी तय कर लिया गया है. ये कुछ ही कक्षाओं के लिए किया गया है.

private schools in Haryana
private schools in Haryana

By

Published : Dec 27, 2019, 10:53 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने हिसार के 153 अन एडिड प्राइवेट स्कूलों को शीतकालीन अवकाश के दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं लगाने की अनुमति दे दी है. इसके लिए सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें ये क्लासेज लगाई जा सकेंगी.

वहीं, रविवार समेत सभी राष्ट्रीय अवकाश के दिन क्लास लगाने की अनुमति नहीं रहेगी. इससे पहले हिसार के हरियाणा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर ट्रस्ट ने हाई-कोर्ट में अतिरिक्त छुट्टियों के चलते बच्चों का सिलेबस पूरा ना होने का तर्क देते हुए याचिका दायर की थी.

हरियाणा में 153 प्राइवेट स्कूल सर्दियों में लगा सकेंगे क्लास, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री विज ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, CMO को दिए निर्देश

सर्दियों में क्लास लगाने के लिए लगाई गई थी याचिका
याचिका में 2003 के एक्ट का हवाला देते हुए साल में बच्चों की 1000 घंटे पढ़ाई करवाना जरूरी बताया था, जबकि इसमें कहा गया कि इलेक्शन समेत पराली जलने और अन्य कारणों के चलते छुट्टियां अधिक हो जाती हैं, जिसके चलते स्कूलों की बड़ी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाता है.

अन्य प्राइवेट स्कूल भी मांग रहे अनुमति
इस पर हाई-कोर्ट की तरफ से 10 दिसंबर को प्राइवेट स्कूलों स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक के बीच बैठक कर समय को लेकर संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए गए थे. फिलहाल मामले की अगली सुनवाई 31 दिसंबर को होगी, जिसमें निजी स्कूल संचालक सरकार की तरफ से घोषित की जाने वाली छुट्टियों में कक्षा लगाने की स्थाई अनुमति देने की मांग करेंगे.

153 अन एडिड स्कूलों को दी गई है अनुमति
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से हिसार के 153 स्कूलों को दी गई अनुमति के बाद प्रदेश के अन्य प्राइवेट स्कूल भी आदेशों का हवाला देकर अनुमति मांग सकते हैं. स्कूलों का तर्क है कि सर्दियों और गर्मियों के दिनों में होने वाली छुट्टियों की फीस भी स्कूली छात्रों से ली जाती है, वहीं सिलेबस को लेकर स्कूली छात्र बाहर से ट्यूशन भी लेते हैं ऐसे में क्यों ना स्कूल ही सिलेबस पूरा करवा दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details