चंडीगढ़: वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों मैं फंसे भारतीयों को स्वदेश लाना जारी है. जिसके तहत गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची. ये फ्लाइट यूक्रेन से चंडीगढ़ पहुंची थी, जिसमें 148 भारतीयों को स्वदेश लाया गया.
एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद उन्हें एयरपोर्ट से बाहर भेजा गया. एयरपोर्ट पर मौजूद अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों ने सभी यात्रियों को उनके गृह राज्यों के लिए रवाना कर दिया, जहां उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन के तहत कुवैत से चंडीगढ़ लौटे 177 भारतीय नागरिक
यूक्रेन से आने वाले यात्रियों में ज्यादातर यात्री पंजाब के रहने वाले थे. इसके अलावा कुछ यात्री चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी थे. सभी यात्रियों ने पीपीई किट भी पहनी हुई थी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार देर शाम गो एयर की एक और फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची थी. इस फ्लाइट में कुवैत से 177 भारतीयों को चंडीगढ़ लाया गया. इनमें हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लोग शामिल थे.