हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

द्वारका: 1430 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, गुरुग्राम का है आरोपी - द्वारका पुलिस न्यूज

द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पेट्रोलिंग करते वक्त, हेड कांस्टेबल धर्मवीर और कांस्टेबल दिनेश को सूचना मिली कि एक टोयोटा टैक्सी कार अवैध शराब की सप्लाई करने नजफगढ़ रोड से जा रही है.

1430 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 9:20 AM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया है, जब नजफगढ़ रोड पर एक टोयोटा टैक्सी में रखे गए 1430 क्वार्टर अवैध शराब को वो ले जा रहा था.

1430 क्वार्टर शराब बरामद

द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि पेट्रोलिंग करते वक्त, हेड कांस्टेबल धर्मवीर और कांस्टेबल दिनेश को एक सूचना मिली कि एक टोयोटा टैक्सी कार अवैध शराब की सप्लाई करने नजफगढ़ रोड से जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ककरौला पिकेट पर ट्रैप लगाकर कार को रोका. उसकी चेकिंग की, जिसमें पुलिस ने 29 कार्टून से 1430 क्वार्टर अवैध शराब के बरामद किए. जिसमें से 10 कार्टून विदेशी और 19 कार्टून देसी शराब के थे. पुलिस ने तुरंत शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

1430 बोतल अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार.

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गुरुग्राम के वीरेश चंद्र के रूप में बताई है. जो पुलिस से बचने के लिए टैक्सी ड्राइवर बनकर, बहादुरगढ़ से दिल्ली के आश्रम में सप्लाई करता था. उसने बताया कि ड्राइवर की ड्रेस पहनने के बाद पुलिस को उस पर शक नही होता था.

Last Updated : Aug 14, 2019, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details