हरियाणा

haryana

वंदे भारत मिशन: न्यूजीलैंड से चंडीगढ़ पहुंचे 140 भारतीय

By

Published : Jun 29, 2020, 3:46 PM IST

सोमवार को न्यूजीलैंड से 140 भारतीय नागरिकों को एयर इंडिया की सहायता से चंडीगढ़ लाया गया. 140 यात्री पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के रहने वाले हैं.

140 indians brought to chandigarh from new zealand
वंदे भारत मिशन: न्यूजीलैंड से चंडीगढ़ पहुंचे 140 भारतीय

चंडीगढ़: केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत दूसरे देशों में बसे भारतीयों को स्वदेश लाने की मुहिम जारी है. इसके तहत सोमवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से एयर इंडिया की फ्लाइट चंडीगढ़ पहुंची. इस फ्लाइट में 140 यात्रियों को भारत लाया गया.

फ्लाइट से देश लौटे 140 यात्रियों में से ज्यादातर यात्री पंजाब के रहने वाले हैं. इसके अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और चंडीगढ़ के भी कई यात्री भी शामिल हैं.

140 भारतीयों की वतन वापसी

एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें उनके गृह राज्यों के लिए भेज दिया गया. हर एक राज्य के क्वारंटीन को लेकर अलग-अलग नियम है और उन्हीं नियमों के हिसाब से सभी यात्रियों को उनके राज्यों में क्वारंटीन किया जाएगा.

बता दें कि कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है. इस दौरान ज्यादातर देशों ने अपने लॉकडाउन के नियमों में सख्ती की हुई है. ऐसे में सैकड़ों लोग विदेशों में फंसे हुए हैं. जिसको देखते हुए सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया हुआ है. इस मिशन के तहत लगातार विदेशों में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:शनिवार को एयर इंडिया यूक्रेन से 129 भारतीयों को लेकर पहुंची चंडीगढ़

इन विशेष फ्लाइट्स का खर्च यात्रियों से वयूला जा रहा है. इसके लिए सरकार ने पहले ही किराये की घोषणा कर रखी है. इसके किराये की बात करें तो अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये और यूरोप से आने के लिए 50 हजार रुपये प्रति व्यक्त‍ि किराया तय किया गया है. वहीं शिकागो से हैदराबाद, शिकागो से दिल्ली के लिए लगभग 1 लाख रुपये और सैन फ्रांस्सिको और न्यूयॉर्क से भी लौटने के 1-1 लाख रुपये देने होंगे. वहीं लंदन से दिल्ली, लंदन से मुंबई, लंदन से बेंगलुरु, लंदन से अहमदाबाद के लिए 50 हजार रुपये देने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details