हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीरो सर्वे: हरियाणा के 14.8 फीसदी लोगों में बन चुकी है एंटी बॉडीज- अनिल विज - स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज हरियाणा

स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयार की गई 'कोविड-19 सीरो सर्वे राऊंड-2' नामक पुस्तक का विमोचन किया.

report of Sero Survey Round Two
report of Sero Survey Round Two

By

Published : Nov 2, 2020, 9:55 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 10:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को दूसरे चरण की सीरो सर्वे रिपोर्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में करवाए गए दूसरे चरण के सीरो सर्वे में 14.8 फीसदी लोगों में एंटी बॉडीज पाया गया है. अनिल विज ने कोरोना की वर्तमान मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत को न्यनूतम स्तर तक ले जाने के लिए चिकित्सकों को और कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया.

इस दौरान अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयार की गई 'कोविड-19 सीरो सर्वे राऊंड-2' नामक पुस्तक का विमोचन किया. दूसरे चरण के सर्वे के लिए विभाग की टीम ने 19-20 अक्तूबर को राज्य के सभी जिलों से करीब 14 हजार 477 लोगों के नमूने एकत्र किए.

इनमें करीब 14.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज तैयार होने की पुष्टि हुई है. इससे पहले अगस्त महीने के दौरान पहला सर्वे करवाया गया था, जिसमें करीब 8 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज बनी थी, जोकि इस बार बढक़र 14.8 प्रतिशत हुई है.

अनिल विज ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रोंं में 11.4 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 19.8 प्रतिशत एंटीबॉडीज पाई गई हैं.

  • शहरी सीरो सर्वे की रिपोर्ट में फरीदाबाद में 40.2 प्रतिशत
  • यमुनानगर में 37.1 प्रतिशत
  • पानीपत में 36.3 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई.
  • इसके साथ ही 10 प्रतिशत से नीचे सीरो पॉजिटिविटी पाए गए.
  • इनमें हिसार 9.7 प्रतिशत
  • महेन्द्रगढ़ 8.6 प्रतिशत
  • चरखी दादरी 7.7 प्रतिशत
  • सिरसा 7.5 प्रतिशत
  • पलवल 5.5 प्रतिशत
  • भिवानी में 3.1 प्रतिशत है

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के चिकित्सकों ने कोरोना को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके फलस्वरूप प्रदेश में रिकवरी दर 91.46 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.06 प्रतिशत रही है. उन्होंने विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में योगदान देने वाले चिकित्सकों को गत दिनों सम्मानित किया गया है, जिन्होंने बिना दवाई के भी इसमें अभूतपूर्व कार्य किया है.

पोस्ट कोविड मरीजों के लिए टीम का गठन

विज ने पीजीआई रोहतक में पोस्ट कोविड मरीजों के लिए टीम का गठन करने को कहा ताकि कोरोना ठीक होने बाद लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों से निजात दिलवाई जा सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस पर सघन स्टडी भी करें ताकि भावी पीढिय़ां इससे लाभ उठा सकें. इसमें विभिन्न मौसम और समय के दौरान कोरोना के प्रभाव पर जानकारी भी जुटाने को कहा है, जिनमें आईसोलेशन सेंटर, आईसीयू, कोविड केयर सेंटर तथा वेंटिलेटर, मास्क इत्यादि की जरूरतों और परिस्थितियों के बारे में भी अध्ययन किया जाएगा.

'सीरो सर्वे कोविड-19 की रोकथाम के लिए कारगर'

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने सर्वेक्षण के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा कि ये सीरो सर्वे हरियाणा में कोविड-19 की रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि सीरो सर्वे में व्यक्तियों के समूह का परीक्षण किया जाता है. जिससे उनमें बीमारी के एंटीबॉडिज विकसित होने की जानकारी प्राप्त होती है. रिपोर्ट में पता चला है कि ग्रामीण जनसंख्या से ज्यादा शहरी जनसंख्या प्रभावित हुई है.

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम ने कहा कि इस सीरो सर्वे में रोहतक पीजीआई एवं मेडिकल कॉलेजों का भी पूरा सहयोग रहा है. इस पर अध्ययन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट आएगी.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

स्वास्थ्य विभाग में निर्देशक डॉक्टर उषा गुप्ता ने पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों में सर्वे टीमों का गठन किया गया था, हर जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 720 सैंपल लिए गए थे. हर जिले से कुल 16 क्लसटर बनाए गए. सीरो सर्वे के दूसरे चरण का सर्वे के लिए 19-20 अक्तूबर को राज्य के सभी जिलों के करीब 14477 लोगों के नमूने लिए गए. इनमें करीब 14.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडीज तैयार होने की पुष्टि हुई है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details