हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंगलवार को चंडीगढ़ में मिले 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

चंडीगढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 13 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

corona infected
corona infected

By

Published : May 5, 2020, 9:50 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से आए दिन 8 से 10 केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को भी चंडीगढ़ में 13 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 10 केस अकेले बापूधाम कॉलोनी से हैं. इनमें से 6 लोग एक ही परिवार से हैं. बापूधाम से सामने आए मरीजों में एक 4 साल की बच्ची भी शामिल है.

इसके अलावा एक मरीज धनास और 2 मरीज चंडीगढ़ के सेक्टर 30 से मिले हैं. इन 13 मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है. जिनमें से 93 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं. जबकि 21 मरीज ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से लगातार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है. अभी तक चंडीगढ़ में 1713 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 1576 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं एक सेंपल रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 21 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details