चंडीगढ़:रविवार को कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहेंगी. दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर गृह मंत्री उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. वहीं हरियाणा में बीजेपी वर्चुअल रैली सुर्खियों में रहेगी. इसके साथ ही कई खबरें प्रदेश में खास रहेंगी.
गृह मंत्री की दिल्ली के सीएम के साथ बैठक
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने कल सुबह 11 बजे उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे.
बीजेपी की वर्चुअल रैली
पंचकूला: केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर बीजेपी 11 बजे वर्चुअल रैली करेगी. ये रैली मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह पर होगी. इस रैली के जरिए बीजेपी केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएगी. इस ऑनलाइन रैली को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला संबोधित करेंगे.