हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 161 लोगों की गई जान - गुरुग्राम कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 5766 पहुंच चुका है.

corona positive cases reported and 161 death in haryana on monday
सोमवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 161 लोगों की गई जान

By

Published : May 10, 2021, 10:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. सोमवार को प्रदेश में 12,718 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,09,617 हो गई है.

कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,13,232 हो गई है. सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 2,749 कोरोना मरीज सामने आए हैं. सोमवार को इसके अलावा फरीदाबाद से 1347, सोनीपत से 878, हिसार से 1185, महेंद्रगढ़ से 690 और पानीपत से 513 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 161 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 17 मौतें रोहतक में हुई हैं. वहीं 16-16 मौते महेंद्रगढ़ और भिवानी जिले में हुई हैं. अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो रविवार को 16,192 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

सबसे ज्यादा 4,422 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. हरियाणा में अबतक 79,19,278 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 80.11 फीसदी से बढ़कर 81.07 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,515 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में रक्तदान करने से नहीं घटती रोग प्रतिरोधक क्षमता, PGI डॉक्टर बोले- दो बातों का ध्यान रखना जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details