हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: 1200 प्रवासियों को लेकर बिहार के भागलपुर रवाना हुई ट्रेन - चंडीगढ़ से बिहार स्पेशल ट्रेन

हर रोज चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए एक-एक ट्रेन रवाना की जा रही है. इसी कड़ी में आज 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के भागलपुर के लिए भेजी गई.

train for bihar from chandigarh
बिहार के भागलपुर के लिए रवाना हुई ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 4:56 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन के बाद से चंडीगढ़ में फंसे प्रवासियों को निकालने का काम लगातार जारी है. जिसके लिए हर रोज चंडीगढ़ स्टेशन से ट्रेनों को रवाना किया जा रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ से बिहार के भागलपुर के लिए ट्रेन रवाना की गई, जिसमें करीब 1200 प्रवासियों को उनके घर भेजा गया.

इसके अलावा हर रोज चंडीगढ़ से एक ट्रेन को उत्तर प्रदेश के लिए भी रवाना किया जा रहा है. मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के लिए भी ट्रेन को रवाना किया जाएगा. इससे पहले सोमवार को भी दिन में बिहार के किशनगंज और रात को उत्तर प्रदेश के हरदोई के लिए ट्रेन भेजी जा चुकी है.

1200 प्रवासियों को लेकर बिहार के भागलपुर रवाना हुई ट्रेन

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रवासियों को चंडीगढ़ से निकालने के लिए पूरी सावधानी बरती जा रही है. इन लोगों का पहले मेडिकल टेस्ट करवाया जाता है और इन्हें खाना भी मुहैया करवाया जा रहा है. इसके बाद इन्हें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन लाया जाता है, जहां से ट्रेन में बैठाकर प्रवासियों को उनके गृह जिले में भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र के बाद हिसार भी हुआ कोरोना फ्री, जिले में मिले चारों संक्रमित हुए ठीक

नोडल अधिकारी ने बताया कि सोमवार से चंडीगढ़ स्टेशन से हर रोज दो ट्रेनों को रवाना किया जाता है. दोपहर को एक ट्रेन बिहार के लिए भेजी जाती है और फिर रात 9 बजे एक ट्रेन को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details