हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजरंग पूनिया फिर बने दुनिया के नंबर 1 पहलवान, रैंकिंग लिस्ट में हरियाणा के 12 नाम शामिल - चंडीगढ़

हरियाणा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां के पहलवान किसी से कम नहीं हैं. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारत के 15 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिसमें से 12 हरियाणा के हैं.

बजरंग पूनिया फिर बने नंबर 1 पहलवान, हरियाणा के 12 पहलवानों का नाम रैंकिंग लिस्ट में शुमार

By

Published : Jun 22, 2019, 10:52 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:37 AM IST

चंडीगढ़: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत के 15 पहलवानों ने जगह बनाकर इतिहास रच डाला है. दिलचस्प बात ये है कि भारत के 15 पहलवानों में से 12 हरियाणा के पहलवान हैं.

हरियाणा के 12 पहलवान रैंकिंग लिस्ट में
जिन 15 पहलवानों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. उनमें अकेले हरियाणा के 12 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिनमें बजरंग पूनिया, फौगाट सिस्टर्स और पूजा ढांडा का नाम शामिल हैं.

पूजा ढांडा (फाइल फोटो)

हमारी छोरियां नहीं किसी से कम
वर्ल्ड रैंकिंग में पहलवान छोरियां ने भी छोरों को कड़ी टक्कर दी है. हरियाणा की छह महिला पहलवानों ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है. बजरंग पूनिया अपने भार वर्ग में पहले नंबर पर कायम हैं, तो महिला पहलवानों में सबसे ऊपर चौथी रैंकिंग पर पूजा ढांडा को जगह मिली है. फोगाट बहनें विनेश और रितु को वर्ल्ड रैंकिंग में एक साथ जगह मिली है.

साक्षी मलिक (फाइल फोटो)

साक्षी मलिका का लिस्ट में नहीं नाम
हरियाणा के 12 पहलवान जहां रैकिंग लिस्ट में जगह बनाने में सफल रहे हैं, तो वही दूसरी तरफ ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक के हाथ जरूर निराशा लगी है. उन्हें इस बार भी वर्ल्ड रैंकिंग में जगह नहीं मिल पाई है.

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल महिला पहलवान

  • पूजा ढांडा(57 किलो)- नंबर 4
  • सरिता (59 किलो)- नंबर 5
  • मंजू (59 किलो)- नंबर 9
  • विनेश फोगाट (53 किलो)- नंबर 6
  • सीमा (50 किलो)- नंबर 8
  • रितु (65 किलो)- नंबर 10
  • दिव्या(68 किलो)- नंबर 10
  • बजरंग पूनिया (फाइल फोटो)

वर्ल्ड रैंकिंग में शामिल पुरुष पहलवान

  • 65 किलो में बजरंग पूनिया बने नंबर 1
  • 61 किलो में राहुल अवारे नंबर 6 पर काबिज
  • 79 किलो में प्रवीण राणा को मिला छठा स्थान
  • 125 किलो में सुमित नंबर 8 पर काबिज
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details