चंडीगढ़: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहलवानों की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत के 15 पहलवानों ने जगह बनाकर इतिहास रच डाला है. दिलचस्प बात ये है कि भारत के 15 पहलवानों में से 12 हरियाणा के पहलवान हैं.
हरियाणा के 12 पहलवान रैंकिंग लिस्ट में
जिन 15 पहलवानों का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. उनमें अकेले हरियाणा के 12 पहलवानों के नाम शामिल हैं. जिनमें बजरंग पूनिया, फौगाट सिस्टर्स और पूजा ढांडा का नाम शामिल हैं.
हमारी छोरियां नहीं किसी से कम
वर्ल्ड रैंकिंग में पहलवान छोरियां ने भी छोरों को कड़ी टक्कर दी है. हरियाणा की छह महिला पहलवानों ने वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है. बजरंग पूनिया अपने भार वर्ग में पहले नंबर पर कायम हैं, तो महिला पहलवानों में सबसे ऊपर चौथी रैंकिंग पर पूजा ढांडा को जगह मिली है. फोगाट बहनें विनेश और रितु को वर्ल्ड रैंकिंग में एक साथ जगह मिली है.