हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 12 हजार किसानों को दिए जाएंगे ट्यूबवेल कनेक्शन: रणजीत चौटाला - ranjeet chautala news

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग द्वारा प्रक्रिया में तेजी लाई जा चुकी है. जल्द ही 12,000 किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

12 thousand farmers will be given tubewell connections in Haryana
12 thousand farmers will be given tubewell connections in Haryana

By

Published : Jul 31, 2020, 7:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाते हुए ट्यूबवेल के लिए जल्द से जल्द मोटर खरीदने पर कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि 5 स्टार रेटिड (जो अब 3 स्टार है) समर्सिबल मोटर लगाने की अनुमति देने वाले 4,230 किसानों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मोटर खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं.

इसके बाद इन किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन नवंबर 2020 तक जारी करने का लक्ष्य है. यही नहीं किसानों को अपने ट्यूबवेल कनेक्शन की जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए एक वेब पोर्टल बनाया जाएगा, ताकि उनको हर अपडेट मिलता रहे.

रणजीत चौटाला, बिजली मंत्री, हरियाणा सरकार

बिजली मंत्री ने बताया कि जिन किसानों ने 5 स्टार रेटिड समर्सिबल मोटर का कनेक्शन जारी किए जाने को लेकर असहमति दर्ज करवाई है, उन्हें जमा करवाया गया पैसा निगम द्वारा ब्याज समेत वापस किया जाएगा. उन्होंने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा कनेक्शन जारी करने में 6 महीने से अधिक देरी होने पर मोटर बिजली लाइन के लिए जमा करवाया गया पैसा किसानों को वापस लौटाया जाएगा.

ये भी पढे़ं-'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पीडीएस के बदलाव में ऐतिहासिक साबित होगी'

रणजीत चौटाला ने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 12,075 किसानों ने एनर्जी एफिशिएंट मोटर की कीमत जमा करवा दी है. जिनमें से 10,256 किसानों ने तो बिजली लाइन का खर्चा भी निगम में जमा करवा दिया है.

उन्होंने बताया कि 4,868 समर्सिबल मोटर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्टोर में आ चुकी है और 4,463 कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि किसानों के आग्रह पर 1,477 मोनोब्लॉक मोटर बाजार से खरीद कर लगाने की अनुमति दी गई है. शर्त ये है कि वो मोटर कम से कम 2 स्टार अवश्य हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details