चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अहम कदम उठाते हुए ट्यूबवेल के लिए जल्द से जल्द मोटर खरीदने पर कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि 5 स्टार रेटिड (जो अब 3 स्टार है) समर्सिबल मोटर लगाने की अनुमति देने वाले 4,230 किसानों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मोटर खरीदने के आदेश जारी कर दिए हैं.
इसके बाद इन किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन नवंबर 2020 तक जारी करने का लक्ष्य है. यही नहीं किसानों को अपने ट्यूबवेल कनेक्शन की जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाने के लिए एक वेब पोर्टल बनाया जाएगा, ताकि उनको हर अपडेट मिलता रहे.
बिजली मंत्री ने बताया कि जिन किसानों ने 5 स्टार रेटिड समर्सिबल मोटर का कनेक्शन जारी किए जाने को लेकर असहमति दर्ज करवाई है, उन्हें जमा करवाया गया पैसा निगम द्वारा ब्याज समेत वापस किया जाएगा. उन्होंने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा कनेक्शन जारी करने में 6 महीने से अधिक देरी होने पर मोटर बिजली लाइन के लिए जमा करवाया गया पैसा किसानों को वापस लौटाया जाएगा.