हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Berlin Special Olympics 2023: बर्लिन स्पेशल ओलंपिक में हरियाणा के 12 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, इन खेलों में अपना दम दिखायेंगे प्रदेश के धाकड़ - Haryana players in Berlin Olympics

बर्लिन स्पेशल ओलंपिक समर गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है. 280 सदस्यों के इस दल में 198 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 198 खिलाड़ियों में हरियाणा (Haryana players in Berlin Olympics) के कुल 12 एथलीट शामिल हैं.

Berlin Special Olympics 2023
Haryana players in Berlin Olympics

By

Published : Jun 14, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 6:17 PM IST

चंडीगढ़: जर्मनी के बर्लिन शहर में 17 से 25 जून के बीच स्पेशल ओलंपिक (Berlin Games 2023) का आयोजन हो रहा है. भारत का 280 सदस्यों का दल ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो चुका है. इस दल में 198 एथलीट शामिल हैं. बर्लिन स्पेशल ओलंपिक 2023 में हरियाणा के 12 खिलाड़ी भी इस बार शिरकत कर रहे हैं, जो अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखायेंगे.

बर्लिन ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी- बर्लिन में होने वाले स्पेशल ओलंपिक में देश के अलग-अलग राज्यों के 280 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों में हरियाणा के 12 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 12 में गुरुग्राम के 6 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में शामिल होंगे. गुरुग्राम से तैराकी में माधव मदान और रचना शामिल हैं. इसके साथ ही टेनिस में लवलेश, साइकिलिंग में नील और गोल्फ में रणधीर सैनी और राहुल अग्रवाल अपना दमखम दिखाएंगे. इसके अलावा फरीदाबाद से एथलेटिक्स में आंचल गोयल, सोनीपत से एथलेटिक्स में साकेत, अंबाला से रोलर स्केटिंग में अंशु शामिल हैं. वहीं मेवात से सरस्वती और रोहतक से जूडो खिलाड़ी मुस्कान और एथलेटिक्स में रोहन हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें-टोक्यो में रहा हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, देश के लिए लाए सबसे ज्यादा मेडल

हरियाणा की टीम के साथ 4 प्रशिक्षक- बर्लिन स्पेशल ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली टीम के साथ हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ 4 प्रशिक्षक भी गए हैं. इसमें भिवानी से जूडो प्रशिक्षक सुखबीर सिंह और सोनीपत से हैंडबॉल प्रशिक्षक संजीव कुमार शामिल हैं. इसके साथ ही गुरुग्राम से तैराकी प्रशिक्षक मनीषा और टेनिस प्रशिक्षक उषा रानी भी हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ मौजूद रहेंगी.

अनिल विज ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला- बर्लिन जाने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और सारे देश में मेडलों की भूख हरियाणा मिटा सकता है. हरियाणा पूरे देश का केवल 1.3 प्रतिशत है जबकि हमारे मेडल 50 प्रतिशत से अधिक हैं. मेडल के संबंध में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक को 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले को को 2.5 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप देता है, जो देश में शायद सबसे ज्यादा है.

बर्लिन विशेष ओलंपिक में 190 देश- विशेष ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन मल्लिका नड्डा ने जर्मनी के बर्लिन में विशेष ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 में भाग लेने जा रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि 190 देश बर्लिन विशेष ओलंपिक में हैं. इनमें से 15 लाख पंजीकृत एथलीट हैं. बर्लिन में आयोजित होने वाले खेलों में 198 खिलाडी 16 प्रकार के खेलों में भाग लेंगें. इन खेलों में भाग लेने के बाद ये खिलाड़ी 27 जून को वापसी करेंगें. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि लगभग 200 खिलाड़ियों में से 150 खिलाड़ी मेडल लेकर अवश्य आएंगें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा से दिल्ली रोजाना रवि दहिया के लिए दूध लेकर जाते थे पिता, बेटे ने झोली में डाला गोल्ड

Last Updated : Jun 14, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details