चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने लॉकडाउन में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है. सीएम मनोहर लाल ने रविवार से ग्रीन जोन मे आने वाले जिलों में दुकानों को खोलने की अनुमति देने की बात कही है.
सीएम ने 12 जिलों को किया ग्रीन जोन घोषित
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 12 जिलों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है, जिन्हें ग्रीन जोन बनाया गया है. सीएम ने कहा है कि हरियाणा में कोरोना के मरीज 18 दिन में डबल हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा में रिकवरी रेट 68 फ़ीसदी है जो कि सिर्फ केरल से पीछे है.
हरियाणा के ग्रीन जोन जिले
हरियाणा का चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, सिरसा और यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर में कोई केस नहीं मिला है..
जनसहायक एप से घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए हरियाणा सरकार ने अब ‘जनसहायक एप’ शुरू किया है. जिस पर एक बटन दबाते हुए राशन, भोजन, डॉक्टर, एजुकेशन, बैंकिंग समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी. ये मोबाइल एप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा.