हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

चंडीगढ़ पीजीआई से 12 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इनमें से 10 मरीज बापूधाम कॉलोनी से थे.

12 corona patients discharged from chandigarh PGI
चंडीगढ़ पीजीआई से 1 दिन में 12 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

By

Published : Jun 2, 2020, 7:13 AM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को पीजीआई में भर्ती एक साथ 12 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इन सभी मरीजों को सकुशल उनके घर भेज दिया गया. इनमें से 10 मरीज बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं. वहीं इन मरीजों में 62 साल का एक मरीज भी शामिल था. जो दिल की बीमारी से ग्रसित था.

एक महिला मरीज ने बताया कि उसे जुकाम हुआ था. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने पीजीआई में भर्ती कर लिया. मरीज ने बताया कि करीब 15 दिनों के बाद उसे छुट्टी मिल रही है. जिससे वो बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उनका बहुत ख्याल रखा.

वहीं सेक्टर 30 के रहने वाले एक मरीज ने बताया कि अन्य मरीजों की तरह उसे भी जुखाम हुआ था. जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने पीजीआई डॉक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर मरीजों का बहुत अच्छे से ख्याल रखा गया. पीजीआई के डॉक्टर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

इस मौके पर चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम सब के लिए खुशी की बात है कि चंडीगढ़ पीजीआई से आज एक साथ 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर मरीजों को ठीक करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. अब जितने मरीज भी बचे हैं, उन्हें भी जल्दी ही ठीक करके घर भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित किराएदार को निकाला घर से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details