दो हफ्ते बढ़ सकता है देश में लॉकडाउन, पीएम मोदी जल्द करेंगे ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं..
सीएम मनोहर लाल ने बताया एक्सटेंडेड लॉकडाउन का प्लान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में एक्टेंडेट लॉकडाउन का प्लान बता दिया है...उन्होंने कहा 18 जिलों को भागों में बांटा जाएगा..जिसका खाका तैयार किया जा रहा है. जल्द एलान किया जाएगा...
हरियाणा में 139 हुए कोरोना एक्टिव केस,106 जमाती शामिल
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 163 हो गई है, जबकि प्रदेश में 139 एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है.
नूंह: जानकारी छुपाने पर 7 जमातियों समेत सरपंच, पंच और नंबरदार पर केस दर्ज
निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमाती जो अपनी पहचान उजागर नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. पिनगवां पुलिस ने डूगेजा गांव में छिपे 7 जमातियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. सरकार ने जिला स्तर पर टेस्टिंग करने के लिए 1 लाख 10 हजार रैपिट टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश दिए हैं. ये रैपि़ड किट पंद्रह से बीस मिनट में ही कोरोना के बारे में बता देगी.