हरियाणा में 161 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 161 हो गई है, जबकि प्रदेश में 141 एक्टिव केस हैं. हरियाणा में अबतक कुल 18 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. वहीं देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के भी पार पहुंच चुका है..
हरियाणा से सामने आए 5 नए कोरोना मरीज
शुक्रवार को हरियाणा से कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. 1 सोनीपत, 1 पंचकूला वहीं 4 कोरोना के संक्रमित मरीज अंबाला से सामने आए हैं... अंबाला में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है...
नूंह स्वास्थ्य विभाग ने बनाई रणनीति
नूंह में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच के सैंपल बढ़ाते हुए अगले चार दिन में करीब 500 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है.
नूंह के लिए सीएम खट्टर का विशेष संदेश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को हरियाणा कोविड रिलीफ फंड में आर्थिक मदद करने वालों का धन्यवाद किया है... वहीं नूंह को एक विशेष संदेश देते हुए सीएम ने कहा कि जो भी जमाती है सामने आकर जांच कराएं. डरने या छुपने की जरुरत नहीं है...
पंचायतों के सैनिटाइजेशन के लिए 5 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य की 2 हजार 588 पंचायतों के सैनिटाइजेशन के लिए लगभग 5 करोड़ 18 लाख रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है... इसके अलावा हर ग्राम पंचायत को सैनिटाइज के लिए 20 हजार रुपये दिए गए हैं.