चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 11,637 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6,40,252 हो गई है.
कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,997 हो गई है. मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 2,659 कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1255, सोनीपत से 609, हिसार से 928, महेंद्रगढ़ से 566 और पानीपत से 717 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
मंगलवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 144 लोगों की गई जान ये भी पढ़ें-कोरोना इलाज में स्टेरॉयड देने की वजह से हो रही ब्लैक फंगस बीमारी, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव
मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 144 मरीजों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 18 मौतें रोहतक में हुई हैं. वहीं 16 मौतें महेंद्रगढ़ जिले में हुई हैं.
अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो मंगलवार को 15,728 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 4,267 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं.
मंगलवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 144 लोगों की गई जान हरियाणा में अबतक 79,84,152 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि हरियाणा में एक बार फिर रिकवरी रेट बढ़ा है. हरियाणा का रिकवरी रेट 81.07 फीसदी से बढ़कर 82.05 फीसदी हो गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1,511 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.
ये भी पढ़ें-सोमवार को हरियाणा में मिले 12,718 नए कोरोना मरीज, 161 लोगों की गई जान