हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में तीसरे दिन 11,129 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

तीसरे दिन प्रदेश में कुल 11,129 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अभी तक 3 दिनों में प्रदेश भर में 28,685 हेल्थ कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है.

corona vaccine in Haryana
corona vaccine in Haryana

By

Published : Jan 19, 2021, 10:35 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे दिन के आंकड़ें जारी किए गए हैं. तीसरे दिन प्रदेश में कुल 11,129 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अभी तक 3 दिनों में प्रदेश भर में 28,685 हेल्थ कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है.

हरियाणा कोविड वैक्सीनेशन रिपोर्ट.

हालांकि विभाग की तरफ से जारी वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 60.9 प्रतिशत टीकाकरण के बाद विभाग ने टारगेट के आंकड़ें जारी नहीं किए. मगर 227 सेशन में 11,129 लोगों को टीकाकरण किया गया.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए जिलेवार आंकड़ें

  • अंबाला में 12 सेशन में 620 लोगों को वैक्सीन लगी
  • भिवानी में 8 सेशन में 402 लोगों को वैक्सीन लगी
  • चरखी दादरी में 3 सेशन में 222 लोगों को वैक्सीन लगी
  • फरीदाबाद में 17 सेशन में 1251 लोगों को वैक्सीन लगी
  • फतेहाबाद में 20 सेशन में 812 लोगों को वैक्सीन लगी
  • हिसार में 27 सेशन में 1375 लोगों को वैक्सीन लगी
  • झज्जर में 12 सेशन में 672 लोगों को वैक्सीन लगी
  • जींद में तीन सेशन में 123 लोगों को वैक्सीन लगी
  • कैथल में 11 सेशन में 304 लोगों को वैक्सीन लगी
  • करनाल में 17 सेशन में 746 लोगों को वैक्सीन लगी
  • कुरुक्षेत्र में 3 सेशन में 150 लोगों को वैक्सीन लगी
  • महेंद्रगढ़ में 4 सेशन में 164 लोगों को वैक्सीन लगी
  • मेवात में 19 सेशन में 251 लोगों को वैक्सीन लगी
  • पलवल में 8 सेशन में 290 लोगों को वैक्सीन लगी
  • पंचकूला में 5 सेशन में 430 लोगों को वैक्सीन लगी
  • पानीपत में 3 सेशन में 280 लोगों को वैक्सीन लगी
  • रेवाड़ी में 4 सेशन में 199 लोगों को वैक्सीन लगी
  • रोहतक में 7 सेशन में 244 लोगों को वैक्सीन लगी
  • सिरसा में 13 सेशन में 1023 लोगों को वैक्सीन लगी
  • सोनीपत में 15 सेशन में 700 लोगों को वैक्सीन लगी
  • यमुनानगर में 16 सेशन में 871 लोगों को वैक्सीन लगी

ये भी पढे़ं-हरियाणा विधानसभा को किया जाएगा डिजिटलाइज, कागज रहित होगी कार्यवाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details