चंडीगढ़: हरियाणा विद्युत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता तथा गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा. इसमें अधिक सुधार लाने के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 11 नए सब-स्टेशनों की स्थापना एवं 106 वर्तमान सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि करके 7194 एमवीए क्षमता जोडऩे तथा 1057 सर्किट किलोमीटर प्रसारण लाइनें बनाने की योजना.
ये जानकारी पीके दास ने विभाग की समीक्षा बैठक के बाद दी. उन्होंने बताया कि एचवीपीएनएल ने लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं यानी बिजली क्षेत्र में 'शेड्यूलिंग, अकांउटिंग, मीटरिंग एण्ड सैटलमेंट ऑफ ट्रांजेक्शन' तथा 'कारगर ग्रिड प्रबन्धन हेतू इन्टीग्रेटिड आईटी सिस्टम' को स्थापित करने के 'रिलाएबल कम्यूनिकेशन एण्ड डाटा एक्वीजिशन सिस्टम' की शुरूआत की है.