चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को 11 नए केस आने और एक की मौते से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चंडीगढ़ में अधिकतर केस बापूधाम कॉलोनी और सेक्टर 30 से आ रहे हैं. आज भी जो नए 11 केस मिले हैं वो सभी लोग बाबूधाम कॉलोनी के निवासी हैं.
चंडीगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत, बापूधाम से फिर आए 11 नए केस - चंडीगढ़ में कोरोन से मौत का आंकड़ा
09:42 May 09
चंडीगढ़ की बापूधाम कॉलोनी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.
बापूधाम कॉलोनी में 11 नए पॉजिटिव केस के साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना से चंडीगढ़ में ये दूसरी मौत है. जीएमसीएच में कोरोना की वजह से दम तोड़ना वाला 35 साल का शख्स हल्लोमाजरा का निवासी है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स
इससे पहले शुक्रवार को भी शहर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिनमें से 4 बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले थे और एक सेक्टर-40 और एक मलोया का रहना वाला था. चंडीगढ़ में अबतक कुल 159 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिनमें से 97 अकेले बापू धाम कॉलोनी के रहने वाले हैं.