हरियाणा सरकार ने किए 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले, 4 डीसी भी बदले - चंडीगढ़ की खबर
हरियाणा सरकार ने 4 जिलों के डीसी समेत 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. नगर निगम फरीदाबाद के एडिशनल कमिश्नर आईएएस धर्मेंद्र सिंह को पानीपत का उपायुक्त लगाया गया है और नीपत के उपायुक्त अंशज सिंह को हाउसिंग फॉर ऑल का निदेशक, हाउसिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हाउसिंग विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है.
11 ias officers transfer in haryana
चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने कोरोना के बीच बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल किया है. प्रदेश में 4 जिलों के डीसी समेत 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए. स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक और बजट घोषाणाओं 2020-21 की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी विकास गुप्ता को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों का निदेशक और बजट घोषाणाओं 2020-21 की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है.
- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को हरियाणा बीज विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- नगर निगम फरीदाबाद के एडिशनल कमिश्नर आईएएस धर्मेंद्र सिंह को पानीपत का उपायुक्त लगाया गया है.
- हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर आईएएस नरहरि सिंह बांगड़ को फतेहाबाद में जिला उपायुक्त लगाया गया है.
- हरियाणा गवर्नमेंट फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी आईएएस शिव प्रसाद को दादरी में डीसी लगाया गया है.
- फतेहाबाद के उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता को स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान का महानिदेशक लगाया गया है.
- सोनीपत के उपायुक्त अंशज सिंह को हाउसिंग फॉर ऑल का निदेशक, हाउसिंग बोर्ड का मुख्य प्रशासक और हाउसिंग विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है.
- हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के निदेशक रिपुदमन सिंह ढिल्लों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कॉनफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- पानीपत की उपायुक्त हेमा शर्मा को वित्त विभाग का विशेष सचिव और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- चरखी दादरी के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया को सोनीपत का उपायुक्त लगाया गया है.
- हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक और अतिरिक्त आवास आयुक्त (नामित), हरियाणा भवन, नई दिल्ली नरहरि सिंह बांगर को फतेहाबाद का उपायुक्त लगाया गया है.
- हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक, वित्त और हाऊसिंग विभागों के अतिरिक्त सचिव डॉ. शालीन को वित्त विभाग का अतिरिक्त सचिव और हरियाणा अनुसूचित जाति, वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.