पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
आज दोपहर करीब 12 बजे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वो इस दौरान सोनीपत शराब घोटाल की जांच रिपोर्ट पर सरकार से सवाल कर सकते हैं. साथ ही कई दूसरे मुद्दों पर भी सरकार को घेर सकते हैं.
राजस्थान सियासी संकट: BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले पर सुनवाई
बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में मदन दिलावर की एसएलपी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. वहीं हाईकोर्ट में भी एकलपीठ इसी मामले में सुनवाई कर कोई फैसला आज दे सकता है. दोनों ही याचिकाओं में 2018 में बसपा के टिकट पर जीतकर आए 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को चुनौती दी गई है.
सचिन पायलट के साथ सभी बागी विधायक आज पहुंच सकते हैं जयपुर
सोमवार को सचिन पायलट और कांग्रेस की बीच पैचअप के बाद अब कांग्रेस के सभी बागी विधायक मंगलवार को जयपुर पहुंच सकते हैं. मंगलवार को कांग्रेस 14 अगस्त से शुरू होने वाले राजस्थान विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बना सकती है.