चंडीगढ़: पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरियाणा सरकार हरकत में आ गई है. हरियाणा के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि विभाग और पर्यवारण विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. हरियाणा सरकार ने छोटे किसानों और गैर बासमती चावल उगाने वाले किसानों को 100 रुपए प्रति क्विंटल देने का फैसला किया है. 5 एकड़ से कम जमीन वाले किसान इस नियम के तहत लाभ पा सकेंगे.
पंजाब में ज्यादा जल रही पराली
कृषि विभाग के एसीएस संजीव कौशल ने बताया कि हमारे पास सभी किसानों की जमीन और उनके बैंक खातों की जानकारी है. करीब 90 हजार किसानों को लाभ मिलेगा. पराली जलाने के मामले हरियाणा में कम हैं. हमारे यहां एक दिन पहले 180 पराली जलाने के मामले थे जबकि पंजाब में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. हरियाणा में सिर्फ दो जगह पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. प्रशाशनिक सचिवों को जिलों में नियुक्त किया गया है ये अधिकारी पराली से संबंधित सरकार की योजनाओं को देखेंगे.
हरियाणा सरकार ने किए प्रयास
हरियाणा की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कृषि विभाग और पर्यवारण विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद कृषि विभाग के ACS संजीव कौशल ने जानकारी दी. साथ ही संजीव कौशल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान हमने जनकरी रखी थी कि हरियाणा सरकार ने कई प्रयास किए है.