हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: अबतक हरियाणा रिलीफ फंड में जमा हुए 40 करोड़ - 40 crores haryana relief fund

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 लाख गरीब परिवारों को हर हफ्ते 1 हजार रुपये की मदद राशि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 10 हजार लोगों ने दान किया है. हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 40 करोड़ की मदद राशि अबतक आ चुकी है.

सीएम मनोहर लाल
सीएम मनोहर लाल

By

Published : Apr 7, 2020, 1:46 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर कहा है कि एहतियात के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश हर मुश्किल वक्त के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जाता है तो इसके लिए भी हरियाणा सरकार पूरी तरह से तैयार है.

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि 14 ब्लॉक्स में करीब 7 हजार बेड आइसोलेश वार्ड के लिए तैयार किए गए हैं. इसके अलावा करीब 3 हजार 696 कमरों वाले डोरमेट्री बनाए गए हैं. जहां लोगों को आइसोलेशन में रखा जा सकता है. इसके अलावा सीएम ने बताया कि पीपीई कीट 16 हजार उपलब्ध हैं और ट्रिपल लेयर मास्क साढे़ 14 लाख के करीब अस्पताल में मौजूद हैं.

अबतक हरियाणा रिलीफ फंड में जमा हुए 40 करोड़

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 लाख गरीब परिवारों को हर हफ्ते 1 हजार रुपये की मदद राशि दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 10 हजार लोगों ने दान किया है. हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 40 करोड़ की मदद राशि अबतक आ चुकी है.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में कलाकार ने चॉक से बनाया घर, दिया 'घर पर रहें, सुरक्षित रहें' का संदेश

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 119 हो गई है. जिनमें से 102 एक्टिव केस हैं. कोरोना मरीजों में 72 जमाती शामिल हैं. वहीं 15 मरीज ठीक हो कर वापस घर भी जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details