चंडीगढ़ः सिटी ब्यूटीफुल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को चंडीगढ़ में 4 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब चंडीगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 40 हो गई है.
सोमवार को 4 नए केस आए सामने
चंडीगढ़ में सोमवार सुबह ही चार नए केस आए. इनमें से जीएमसीएच-32 के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट के 2 डॉक्टर और सेक्टर-21 का रहने वाला वार्ड बॉय और बापूधाम कॉलोनी के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की चपेट में आया यह युवक जीएमसीएच-32 में काम करने वाले पॉजिटिव मरीज का पड़ोसी है.
चंडीगढ़ का कोरोना मेडिकल बुलेटिन 2 दिनों में 10 नए मरीज
जीएमसीएच-32 का कर्मचारी 4 दिन पहले ही पॉजिटिव आया था. अभी तक उसके संपर्क में आने की वजह से उसके परिवार के 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. पिछले 2 दिन में चंडीगढ़ में कोरोना के 10 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
चंडीगढ़ का कोरोना मेडिकल बुलेटिन वहीं चंडीगढ़ में 17 मरीज अब तक हुए ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 23 मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा दूसरे राज्यों से आए 8 और मरीजों का भी चंडीगढ़ में इलाज किया जा रहा है.
चंडीगढ़ का कोरोना मेडिकल बुलेटिन अब तक लिए गए 843 लोगों के सैंपल
चंडीगढ़ में प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. यहां पर अभी तक कुल 843 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 777 सैंपल नेगेटिव आए हैं. एक रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है. जबकि 23 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
हालांकि इन सबके बीच चंडीगढ़ के लिए राहत की एक खबर ये है कि यहां पर करोना की वजह से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. लेकिन जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वह जरूर एक चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ेंः-'रक्षा क्षेत्र में दिखेगा लॉकडाउन का असर, कई डील हो सकती हैं प्रभावित'