चंडीगढ़ःहरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. रात का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक कम हो गया है. हालांकि अक्टूबर में पारा पिछले आठ सालों में 11 डिग्री तक भी पहुंचा है. अबकी बार कम बारिश होने के बावजूद पारा कई जिलों में 14 डिग्री पर भी आ गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी यह और भी डाउन हो सकता है. जबकि नवंबर में पारा 10 डिग्री से भी नीचे आ सकता है.
हरियाणा में 10 दिन पहले ही ठंड की दस्तक - हरियाणा में मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार मानसून देरी तक टिका है, वहीं पहाड़ों में बरसात और बर्फबारी हुई है. इसका असर पहाड़ों से होते हुए मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.
तापमान में हो रही है गिरावट
फिलहाल न केवल रात बल्कि दिन का तापमान भी सामान्य से दो से तीन डिग्री तक कम हो गया है. पहाड़ों में बर्फबारी और लगातार आ रहे पश्चिम विक्षोभ की वजह से हवाओं ने रूख बदल लिया है और यह नार्थ वेस्टरनली हो गई है.
पहाड़ों से आ रही हवाएं लेकर आई ठंड
आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि अबकी बार मानसून देरी तक टिका है, वहीं पहाड़ों में बरसात और बर्फबारी हुई है. इसका असर पहाड़ों से होते हुए मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पहाड़ों से मैदानों की ओर ठंडी हवाएं चल रही है. अबकी बार ठंड भी करीब 10 दिन एडवांस आई है.