चंडीगढ़:शनिवार का दिन चंडीगढ़ के लिए काफी राहत भरा रहा. चंडीगढ़ से शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. जबकि ठीक होने पर 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई. जिन 10 लोगों को छुट्टी दी गई है, उनमें से 9 लोग बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं और एक मरीज धनास इलाके से है. इन सभी मरीजों को फिलहाल सेक्टर 22 की सूद धर्मशाला में क्वारंटीन किया गया है.
चंडीगढ़ में अब तक कुल 289 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 199 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलावा 86 अस्पताल में भर्ती हैं. जितने भी लोग चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें से अधिकतर बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं.