हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के लिए राहत भरा रहा शनिवार, 10 मरीज ठीक - चंडीगढ़ कोरोना मरीज ठीक

चंडीगढ़ में शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. अब चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है. जबकि 4 लोग अब तक कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.

10 corona patient discharged after recover
चंडीगढ़ के लिए राहत भरा रहा शनिवार

By

Published : May 30, 2020, 8:07 PM IST

चंडीगढ़:शनिवार का दिन चंडीगढ़ के लिए काफी राहत भरा रहा. चंडीगढ़ से शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला. जबकि ठीक होने पर 10 लोगों को छुट्टी दे दी गई. जिन 10 लोगों को छुट्टी दी गई है, उनमें से 9 लोग बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं और एक मरीज धनास इलाके से है. इन सभी मरीजों को फिलहाल सेक्टर 22 की सूद धर्मशाला में क्वारंटीन किया गया है.

चंडीगढ़ में अब तक कुल 289 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 199 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 4 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलावा 86 अस्पताल में भर्ती हैं. जितने भी लोग चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें से अधिकतर बापूधाम कॉलोनी के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-कुरुक्षेत्र: 35 साल बाद शादी करने वालों के बच्चों में बढ़ रही है डाउन सिंड्रोम की बीमारी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से संदिग्ध मरीजों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. चंडीगढ़ में अब तक 4654 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 4342 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक सैंपल रिजेक्ट कर दिया गया था, जबकि 22 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details