हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रम से बचे किसान, दाना-दाना खरीदेगी सरकार- डिप्टी सीएम - dushyant chautala crops purchase

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार किसानों को लेकर पूरी तरह गंभीर है. डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों का दाना-दाना खरीदा जाएगा, सबको किसी तरह के भ्रम से बचना चाहिए. पंजाब के मुकाबले हरियाणा में कहीं ज्यादा गेहूं की खरीद हो चुकी है.

1 lakh metric tonnes of wheat procured in Haryana on the first day
1 lakh metric tonnes of wheat procured in Haryana on the first day

By

Published : Apr 21, 2020, 8:56 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेशभर की मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद बेहतर तरीके से जारी है. सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना तय मूल्य अनुसार खरीद रही है. इसके बावजूद कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. ये बात आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किसानों को विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार किसानों को लेकर पूरी तरह गंभीर है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वो किसी के भ्रम में ना आकर अपनी फसल सरकार द्वारा स्थापित की गई व्यवस्था अनुसार मंडी लेकर आएं, सरकार आपकी फसल के एक-एक दाने की खरीद कर रही है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रम की स्थित में डालने का काम कर रहे है कि मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. उन्होंने खरीद के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा सरकार तेजी के साथ बेहतर तरीके से गेहूं की खरीद कर रही है.

'पहले दिन एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई'

उन्होंने बताया कि पंजाब में पहले दिन मात्र 3100 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई. उन्होंने कहा कि इसके मुकाबले हरियाणा में पहले दिन ही करीब 10 हजार किसानों से लगभग एक लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि...

दूसरे दिन भी सभी जगहों पर अच्छी तरह से गेहूं की खरीद जारी है. उन्होंने बताया कि वो खुद लगातार गेहूं की खरीद पर नजर बनाए हुए हैं और उनके पास मंडी से किसानों की मिलने वाली समस्याओं को मॉनिटर किया जा रहा है. कोरोना महामारी से किसानों और प्रदेश को बचाने लिए हमें सामाजिक दूरी को समझना होगा और इसकी पालना करनी होगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण किसानों को कुछ अड़चने जरूर आएंगी, लेकिन उन्हें दूर करने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है.

'शराब माफियाओं पर कार्रवाई जारी है'

पत्रकारों द्वारा पूछे गए लॉकडाउन में शराब की अवैध कारोबारी के सवाल पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आबकारी विभाग और पुलिस द्वारा निरंतर मॉनिटर करते हुए शराब माफियाओं पर सख्ती की जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई राज्यों की सीमा लगने के बावजूद पुलिस जहां लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी बखूबी से निभा रही है तो वहीं इन शराब माफियाओं को पकड़ने का भी काम कर रही है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब की करीब 1.75 लाख बोतलें, 10 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1000 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना से निपटने के साथ सरकार कालाबाजरी पर कार्रवाई, किसानों की अच्छे तरीके से फसल खरीद करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details